Manihari Ka Bhesh Banaya Lyrics In Hindi
मनिहारी का भेस बनाया, श्याम चूड़ी बेचने आया |
छलिया का भेस बनाया, श्याम चूड़ी बेचने आया ||
झोली कंधे धरी, उस में चूड़ी भरी,
गलिओं में शोर मचाया,
श्याम चूड़ी बेचने आया |
छलिया का भेस बनाया, श्याम चूड़ी बेचने आया ||
राधा ने सुनी, ललिता से कही,
मोहन को तुरंत बुलाया, श्याम चूड़ी बेचने आया |
छलिया का भेस बनाया, श्याम चूड़ी बेचने आया ||
चूड़ी लाल नहीं पहनू, चूड़ी हरी नहीं पहनू,
मुझे श्याम रंग है भाया, श्याम चूड़ी बेचने आया |
छलिया का भेस बनाया, श्याम चूड़ी बेचने आया ||
राधा पहनन लगी, श्याम पहनाने लगे,
राधा ने हाथ बढाया, श्याम चूड़ी बेचने आया |
छलिया का भेस बनाया, श्याम चूड़ी बेचने आया ||
राधे कहने लगी, तुम हो छलिया बड़े,
धीरे से हाथ दबाया, श्याम चूड़ी बेचने आया |
छलिया का भेस बनाया, श्याम चूड़ी बेचने आया ||
मनिहारी का भेस बनाया, श्याम चूड़ी बेचने आया |
छलिया का भेस बनाया, श्याम चूड़ी बेचने आया ||
मनिहारी का भेस बनाया, श्याम चूड़ी बेचने आया |
छलिया का भेस बनाया, श्याम चूड़ी बेचने आया ||
Mera Aapki Kripa Se
मेरा आपकी कृपा से, सब काम हो रहा है |
करते हो तुम कन्हिया, मेरा नाम हो रहा है ||
मेरा आपकी कृपा से…
पतवार के बिना ही, मेरी नाव चल रही है |
हैरान है ज़माना, मंजिल भी मिल रही है ||
करता नहीं मैं कुछ भी, सब काम हो रहा है |
करते हो तुम कन्हिया, मेरा नाम हो रहा है ||
मेरा आपकी कृपा से…
तुम साथ हो जो मेरे, किस चीज की कमी है |
किसी और चीज की, अब दरकार ही नहीं है ||
तेरे साथ से गुलाम, अब गुलफाम हो रहा है |
करते हो तुम कन्हिया, मेरा नाम हो रहा है ||
मेरा आपकी कृपा से…
मैं तो नहीं हूँ काबिल, तेरा पार कैसे पाऊं |
टूटी हुयी वाणी से, गुणगान कैसे गाऊं ||
तेरी प्रेरणा से ही सब, यह कमाल हो रहा हैं |
करते हो तुम कन्हिया, मेरा नाम हो रहा है ||
मेरा आपकी कृपा से…
मुझे हर कदम कदम पर, तूने दिया सहारा |
मेरी ज़िन्दगी बदल दी, तूने करके एक इशारा ||
एहसान पे तेरा ये, एहसान हो रहा है |
करते हो तुम कन्हिया, मेरा नाम हो रहा है ||
मेरा आपकी कृपा से…
तूफान आंधियों में, तूने है मुझको थामा |
तुम कृष्ण बन के आए, मैं जब बना सुदामा ||
तेरे करम से अब ये, सरे आम हो रहा है |
करते हो तुम कन्हिया, मेरा नाम हो रहा है ||
मेरा आपकी कृपा से…
मेरा आपकी कृपा से, सब काम हो रहा है |
करते हो तुम कन्हिया, मेरा नाम हो रहा है ||
मेरा आपकी कृपा से…
Vrindavan dham apar lyrics
जय राधे राधे, राधे राधे
जय राधे राधे, राधे राधे ||
वृंदावन धाम अपार, जपे जा राधे राधे,
राधे सब वेदन को सार, जपे जा राधे-राधे |
जपे जा राधे राधे, भजे जा राधे-राधे.
राधा अलबेली सरकार, जपे जा राधे-राधे ||
जो राधा-राधा गावे, ओ प्रेम पदारथ पावे |
वाको है जावे बेडा पार, जपे जा राधे-राधे ||
वृन्दावन में राधे राधे यमुना तट पे, राधे राधे…
जय राधे राधे राधे राधे…
जो राधा नाम ना हो तो, रसराज बिचारो रोते |
नहीं होतो कृष्ण अवतार, जपे जा राधे-राधे ||
बंसिवट पे राधे-राधे श्रीनिधिबन में राधे राधे…
जय राधे राधे राधे राधे…
यह वृंदावन की लीला, मत जानो गुड को चीला |
यामे ऋषि मुनि गए हार, जपे जा राधे-राधे ||
दान गली में राधे मानगली में राधे-राधे
जय राधे राधे राधे राधे…
तू वृन्दाव में आयो, तैने राधा नाम ना गायो |
तेरा जीवन है धिक्कार, जपे जा राधे-राधे ||
यह वृज की अजब कहानी, यहाँ घट-घट राधा रानी |
राधे ही कृष्ण मुरार, जपे जा राधे-राधे ||
वृंदावन धाम अपार, जपे जा राधे राधे,
राधे सब वेदन को सार, जपे जा राधे-राधे |
जपे जा राधे राधे, भजे जा राधे-राधे.
राधा अलबेली सरकार, जपे जा राधे-राधे ||
Sanwali Surat Pe Mohan Lyrics
सांवली सूरत पे मोहन,
दिल दीवाना हो गया |
दिल दीवाना हो गया मेरा,
दिल दीवाना हो गया ||
एक तो तेरे नैन तिरछे,
दुसरा काजल लगा |
तिसरा नजरें मिलाना,
दिल दीवाना हो गया ||
सांवली सूरत पे मोहन,
दिल दीवाना हो गया |
दिल दीवाना हो गया मेरा,
दिल दीवाना हो गया ||
एक तो तेरे होँठ पतले,
दुसरा लाली लगी |
तिसरा तेरा मुस्कुरना,
दिल दीवाना हो गया ||
सांवली सूरत पे मोहन,
दिल दीवाना हो गया |
दिल दीवाना हो गया मेरा,
दिल दीवाना हो गया ||
एक तो तेरे हाथ कोमल,
दुसरा मेहंदी लगी |
तिसरा बंसी बजाना,
दिल दीवाना हो गया ||
सांवली सूरत पे मोहन,
दिल दीवाना हो गया |
दिल दीवाना हो गया मेरा,
दिल दीवाना हो गया ||
एक तो तेरे पाव नाजुक,
दुसरा पायल बंधी |
तिसरा घुँघरू बजाना,
दिल दीवाना हो गया ||
सांवली सूरत पे मोहन,
दिल दीवाना हो गया |
दिल दीवाना हो गया मेरा,
दिल दीवाना हो गया ||
एक तो तेरे भोग छप्पन,
दुसरा माखन धरा |
तिसरा खीचडी का खाना,
दिल दीवाना हो गया ||
सांवली सूरत पे मोहन,
दिल दीवाना हो गया |
दिल दीवाना हो गया मेरा,
दिल दीवाना हो गया ||
एक तो तेरे साथ राधा,
दुसरा रुक्मणी खड़ी |
तिसरा मीरा का आना,
दिल दीवाना हो गया ||
सांवली सूरत पे मोहन,
दिल दीवाना हो गया |
दिल दीवाना हो गया मेरा,
दिल दीवाना हो गया ||
सांवली सूरत पे मोहन,
दिल दीवाना हो गया |
दिल दीवाना हो गया मेरा,
दिल दीवाना हो गया ||
Sanwali Surat Pe Mohan Lyrics Video
Sapne Me Raat Me Aaya Lyrics in Hindi
सपने में रात में आया, मुरली वाला री |
मेरे दिल में बस गयो, श्याम जपू मैं माला री ||
वो बोला सुन मेरी राधा, मैं तेरे बिना हूँ आधा |
मेरी बंसी तुझे पुकारे, आ दौड़ी यमुना किनारे ||
मुझे ग्वाल बाल में प्यारा, कृष्ण वो काला री |
मेरे दिल में बस गयो, श्याम जपू मैं माला री ||
वो झूले कदम की डारी, मैं संग में झूलन वारी |
रंग रसिया श्याम मुरारी,
करे मीठी बतिया प्यारी ||
जादू सा मो पे करता, वो नंद लाला री |
मेरे दिल में बस गयो,
श्याम जपू मैं माला री ||
मेरा हाथ पकड़ के डोले, नैनन की भाषा बोले |
मैं हो गयी श्याम दीवानी,
मोहे दे गयो खास निशानी ||
मेरा खो गयो खेलन में, कान का बाला री |
मेरे दिल में बस गयो,
श्याम जपू मैं माला री ||
वो नटखट नन्द किशोरा, छलिया गोकुल का छोरा |
सपने में आन सतावे,
फिर चैन मुझे न आवे ||
मेरे मन का कमल खिलावे, श्याम गोपाला री |
मेरे दिल में बस गयो,
श्याम जपू मैं माला री ||
सपने में रात में आया, मुरली वाला री |
मेरे दिल में बस गयो, श्याम जपू मैं माला री ||
Sapne Me Raat Me Aaya Lyrics Video
Meri Lagi Shyam Sang Preet Lyrics in Hindi
मेरी लगी श्याम संग प्रीत ये दुनिया क्या जाने २-
मुझे मिल गया मन का मीत ये दुनिया क्या जाने २-
क्या जाने कोई क्या जाने २-
मेरी लगी श्याम संग प्रीत ये दुनिया क्या जाने २-
मुझे मिल गया मन का मीत ये दुनिया क्या जाने २-
छवि लगी मन श्याम की जब से २-
भई बावरी मैं तो तब से २-
बाँधी प्रेम की डोर मोहन से २-
नाता तोड़ा मैंने जग से २-
ये कैसी पागल प्रीत ये दुनिया क्या जाने २-
ये कैसी निगोड़ी प्रीत ये दुनिया क्या जाने २-
क्या जाने कोई क्या जाने २-
मेरी लगी श्याम संग प्रीत ये दुनिया क्या जाने २-
मुझे मिल गया मन का मीत ये दुनिया क्या जाने २-
मोहन की सुन्दर सूरतिया २-
मन में बस गयी मोहनी मूरतिया २-
जब से ओढ़ी शाम चुनरिया २-
लोग कहे मैं भई बावरिया २-
मैंने छोड़ी जग की रीत ये दुनिया क्या जाने २-
क्या जाने कोई क्या जाने २-
मेरी लगी श्याम संग प्रीत ये दुनिया क्या जाने २-
मुझे मिल गया मन का मीत ये दुनिया क्या जाने २-
हर दम अब तो रहूँ मस्तानी २-
लोक लाज दीनी बिसरानी २-
रूप राशि अंग अंग समानी २-
हे रत हे रत रहूँ दीवानी २-
मई तो गाऊँ ख़ुशी के गीत ये दुनिया क्या जाने २-
क्या जाने कोई क्या जाने २-
मेरी लगी श्याम संग प्रीत ये दुनिया क्या जाने २-
मुझे मिल गया मन का मीत ये दुनिया क्या जाने २-
मोहन ने ऐसी बंसी बजायी २-
सब ने अपनी सुध बिसरायी २-
गोप गोपिया भागी आई २-
लोक लाज कुछ काम न आई २-
फिर बाज उठा संगीत ये दुनिया क्या जाने २-
क्या जाने कोई क्या जाने २-
मेरी लगी श्याम संग प्रीत ये दुनिया क्या जाने २-
मुझे मिल गया मन का मीत ये दुनिया क्या जाने २-
भूल गयी कही आना जाना २-
जग सारा लागे बेगाना २-
अब तो केवल शाम सुहाना २-
रूठ जाये तो उन्हें मनाना २-
अब होगी प्यार की जीत ये दुनिया क्या जाने २-
क्या जाने कोई क्या जाने २-
मेरी लगी श्याम संग प्रीत ये दुनिया क्या जाने २-
मुझे मिल गया मन का मीत ये दुनिया क्या जाने २-
हम प्रेम नगर की बंजारन २-
जप तप और साधन क्या जाने २-
हम शाम के नाम की दीवानी २-
नित नेम के बंधन क्या जाने २-
हम बृज की भोली गंवारनिया २-
ब्रह्म ज्ञान की उलझन क्या जाने २-
ये प्रेम की बाते है उद्धव २-
कोई क्या समझे कोई क्या जाने २-
मेरे और मोहन की बातें २-
या मै जानू या वो जाने २-
क्या जाने कोई क्या जाने २-
मेरी लगी श्याम संग प्रीत ये दुनिया क्या जाने २-
मुझे मिल गया मन का मीत ये दुनिया क्या जाने २-
शाम तन शाम मन शाम हैं हमारो धन २-
आठो याम पूछो हमें शाम ही सो काम हैं २-
शाम हिये शाम पिए शाम बिन नाही जिए २-
आंधें की सी लाकडी आधार शाम नाम है २-
शाम गति शाम मति शाम ही हैं प्राणपति २-
शाम सुख दायी सो भलाई आठो याम हैं २-
उद्धव तुम भये बवरे पाथी ले के आये दोड़े २-
हम योग कहा राखे यहाँ रोम रोम शाम है २-
क्या जाने कोई क्या जाने २-
मेरी लगी श्याम संग प्रीत ये दुनिया क्या जाने २-
मुझे मिल गया मन का मीत ये दुनिया क्या जाने २-
Meri Lagi Shyam Sang Preet Lyrics in Hindi & English
Adharam Madhuram Lyrics in Hindi
अधरं मधुरं वदनं मधुरं नयनं मधुरं हसितं मधुरं ।
हृदयं मधुरं गमनं मधुरं मधुराधिपते रखिलं मधुरं ॥१॥
वचनं मधुरं चरितं मधुरं वसनं मधुरं वलितं मधुरं ।
चलितं मधुरं भ्रमितं मधुरं मधुराधिपते रखिलं मधुरं ॥२॥
वेणुर्मधुरो रेणुर्मधुरः पाणिर्मधुरः पादौ मधुरौ ।
नृत्यं मधुरं सख्यं मधुरं मधुराधिपते रखिलं मधुरं ॥३॥
गीतं मधुरं पीतं मधुरं भुक्तं मधुरं सुप्तं मधुरं ।
रूपं मधुरं तिलकं मधुरं मधुराधिपते रखिलं मधुरं ॥४॥
करणं मधुरं तरणं मधुरं हरणं मधुरं रमणं मधुरं ।
वमितं मधुरं शमितं मधुरं मधुराधिपते रखिलं मधुरं ॥५॥
गुञ्जा मधुरा माला मधुरा यमुना मधुरा वीची मधुरा ।
सलिलं मधुरं कमलं मधुरं मधुराधिपते रखिलं मधुरं ॥६॥
गोपी मधुरा लीला मधुरा युक्तं मधुरं मुक्तं मधुरं।
दृष्टं मधुरं सृष्टं मधुरं मधुराधिपते रखिलं मधुरं ॥७॥
गोपा मधुरा गावो मधुरा यष्टिर्मधुरा सृष्टिर्मधुरा ।
दलितं मधुरं फलितं मधुरं मधुराधिपते रखिलं मधुरं ॥८॥
Adharam Madhuram Lyrics in English
Adharam Madhuram Vadanam Madhuram
Nayanam Madhuram, Hasitham Maduram,
Hrudhayam Madhuram, Gamanam Maduram,
Madhuradhipather Akhilam Madhuram
Vachanam Madhuram, Charitham Madhuram,
Vasanam Madhuram, Valitham Madhuram,
Chalitham Madhuram, Bramitham Maduram,
Madhurathipather Akhilam Madhuram
Venur Madhuro, Renur Madhuraha,
Panir Madhuraha, Padhou Madhuram,
Nrithyam Madhuram, Sakhyam Madhuram,
Madurathipather Akhilam Madhuram
Geetham Madhuram, Peetham Madhuram,
Bhuktham Madhuram,Suptham Madhuram,
Roopam Madhuram, Thilakam Madhuram
Madhurathipather Akhilam Madhuram
Karanam Madhuram, Tharanam Madhuram,
Haranam Madhuram, Smaranam Madhuram,
Vamitham Madhuram, Samitham Maduram,
Madhurathipather Akhilam Madhuram
Gunja Madhura, Mala Madhura,
Yamuna Madhura, Veechi Madhura,
Salilam Madhuram, Kamalam Madhuram,
Madhurathipather Akhilam Madhuram
Gopi Madhura, Leela Madhura,
Yuktham Madhuram, Muktham Madhuram,
Drishtam Madhuram,Sishtam Madhram,
Madhurathipather Akhilam Madhuram
Gopa Madhura, Gavo Madhura,
Yashtir Madhura, Srushtir Madhra,
Dhalitham Madhram, Phalitham Madhuram,
Madhurathipather Akhilam Madhuram
Krishna Nee Begane Baro Lyrics in Hindi
कृष्ण नी बेगने बारो
बेगाने बारो मुखवन तोरो
कृष्ण नी बेगने बारो
कलालेंडीज गीजे, नीलादा बावुली
नीलावर्णने नाट्यवेदुता बारो
कृष्ण नी बेगने बारो
उदियाल्ली उदिग्जे, बेरलाल्ली उनगुरा
कोरलाल्ली हकीदा वैजयंतिया माले
कृष्णा नी बेगाने बारो
कासी पीताम्बरा, कायाल्ली कोल्लु
पूसीदा श्रीगंधा मयोलगमगामा!
कृष्ण नी बेगने बारो
तैइगे बयाली जगवन्नु थोरिडा
जगद्धरधारी नमः उडुपी श्री कृष्ण …..
कृष्ण नी बेगने बारो
Govinda Aala Re Ala Lyrics in Hindi
गोविंदा आला रे आला
ज़रा मटकी सम्भाल बृजबाला
गोविंदा आला रे आला
ज़रा मटकी सम्भाल बृजबाला
अरे एक दो तीन चार संग
पाँच छः सात हैं ग्वाला
अरे एक दो तीन चार संग
पाँच छः सात हैं ग्वाला
गोविंदा आला रे आला
ज़रा मटकी सम्भाल बृजबाला
हे..
हो आई माखन के चोरों की सेना
हो आई माखन के चोरों की सेना
हो ज़रा बच के सम्भल के जी रहना
हो ज़रा बच के सम्भल के जी रहना
बड़ी नटखट है फ़ौज
कहीं आई जो मौज
बड़ी नटखट है फ़ौज
कहीं आई जो मौज
नहीं बचने का नहीं बचने का
कोई भी ताला ताला
गोविंदा आला रे आला
ज़रा मटकी सम्भाल बृजबाला
गोविंदा आला रे आला
ज़रा मटकी सम्भाल बृजबाला
होय..
हो कैसी निकली है झूम के ये टोली
हो कैसी निकली है झूम के ये टोली
आज खेलेगी दूध से ये होली
हो आज खेलेगी दूध से ये होली
भींगे कितना भी अंग
ठंडी हो ना उमंग
भींगे कितना भी अंग
ठंडी हो ना उमंग
पड़े इनसे ओ पड़े इनसे
किसी का न पाला पाला
गोविंदा आला रे आला
ज़रा मटकी सम्भाल बृजबाला
गोविंदा आला रे आला
ज़रा मटकी सम्भाल बृजबाला
अरे एक दो तीन चार संग
पाँच छः सात हैं ग्वाला
अरे एक दो तीन चार संग
पाँच छः सात हैं ग्वाला
गोविंदा आला रे आला
ज़रा मटकी सम्भाल बृजबाला
अरे एक दो तीन चार संग
पाँच छः सात हैं ग्वाला
अरे एक दो तीन चार संग
पाँच छः सात हैं ग्वाला
गोविंदा आला रे आला
ज़रा मटकी सम्भाल बृजबाला
गोविंदा आला रे आला
ज़रा मटकी सम्भाल बृजबाला
आला रे आला..
ज़रा मटकी सम्भाल बृजबाला ओ..
गोविंदा आला रे आला ओ..
आला रे आला..
Mohe Rang Do Lal Lyrics in Hindi
मोहे रंग दो लाल
मोहे रंग दो लाल
नंद के लाल लाल
छेड़ो नहीं बस रंग दो लाल
मोहे रंग दो लाल
देखूं देखूं तुझको मैं होके निहाल
देखूं देखूं तुझको मैं होके निहाल
छू लो कोरा मोरा कांच सा तन
नैन भर क्या रहे निहार
मोहे रंग दो लाल
नंद के लाल लाल
छेड़ो नहीं बस रंग दो लाल
मोहे रंग दो लाल
मरोड़ी कलाई मोरी
मरोड़ी कलाई मोरी
हाँ कलाई मोरी
हाँ कलाई मरोड़ी.. कलाई मोरी
चूड़ी चटकाई इतराई
तो चोरी गरवा लगाई
हरी ये चुनरिया
जो झटके से छीनी
हरी ये चुनरिया
जो झटके से छीनी
मैं तो रंगी हरी हरी के रंग
लाज से गुलाबी गाल
मोहे रंग दो लाल
नंद के लाल लाल
छेड़ो नहीं बस रंग दो लाल
मोहे रंग दो लाल
मोहे रंग दो लाल
- Aarti Kunj Bihari Ki | आरती कुंजबिहारी की
- Hanuman Chalisa PDF | Hanuman Chalisa PDF Download in Hindi
- Durga Chalisa PDF | श्री दुर्गा चालीसा पीडीएफ
- Bhagwat Geeta | Bhagavad Gita श्रीमद भगवत गीता
कृष्ण वसुदेव और देवकी की 8वीं संतान थे। देवकी कंस की बहन थी। कंस एक अत्याचारी राजा था।
दरअसल श्रीकृष्ण का जन्म यदुवंशी क्षत्रियों में हुआ था,परिस्थितिवश उनका लालन पालन गोकुल में आभीर ग्वालों के बीच हुआ था,जबकि उन ग्वालो का यदुवंश से कोई सम्बन्ध नही था। आज के जादौन, भाटी, जाड़ेजा, चुडासमा, सरवैया, रायजादा,सलारिया, छोकर, जाधव राजपूत ही श्रीकृष्ण के वास्तविक वंशज हैं ।
जब रूक्मणी का विवाह किसी दूसरे से कराया जा रहा था तब कृष्ण जी वहां पहुंच गए और उनसे शादी कर ली. पौराणिक कथाओं के मुताबिक, जब राधा-कृष्ण बालपन में मिले थे तभी उन्हें अपने प्रेम का अभास हो गया था. राधा कृष्ण से उम्र में 11 महीने बड़ी थी और दोनों का प्रेम आध्यात्मिक था इसलिए वह कभी शादी के बंधन में नहीं बंधे.